स्कूलों के खेल मैदानों का प्रयोग कर सकेंगे आम लोग
चंडीगढ़ – पंजाब में ज़मीनी स्तर पर खिलाड़ी तैयार करने और खिलाडिय़ों के हित सुरक्षित रखने के मकसद से शिक्षा मंत्री श्री ओम प्रकाश सोनी के नेतृत्व वाली सब कमेटी की आज यहाँ पंजाब भवन में मीटिंग हुई। मीटिंग के दौरान सब कमेटी के मैंबर खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी और बिजली मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ भी उपस्थित थे। मीटिंग के दौरान शिक्षा विभाग में खेल कोटे के पदों के बैकलॉग का मुद्दा उठा, जिस पर शिक्षा मंत्री श्री सोनी ने कहा कि विभाग में खेल कोटे के तीन प्रतिशत पदों का बैकलॉग भरा जायेगा। यदि किसी पद पर खेल पृष्टभूमि वाला अध्यापक न मिला तो वहां कम से कम शारीरिक शिक्षा विषय से सम्बन्धित उम्मीदवार को भर्ती किया जायेगा। मीटिंग के दौरान एक और अहम फ़ैसला यह भी हुआ कि स्कूली मैदानों का प्रयोग स्कूली समय के बाद स्थानीयलोग कर सकेंगे।
श्री सोनी ने कहा कि स्कूली समय के बाद खेल मैदान खाली होते हैं, अब इनका प्रयोग आम लोगों को करने की इजाज़त होगी। यह पंजाब को तंदुरुस्त करने की दिशा में अहम कदम है। मीटिंग के दौरान और भी कई अहम मसलों पर चर्चा हुई। मीटिंग के दौरान खेल को उत्साहित करने के लिए कई और मसलों पर भी चर्चा हुई, जिस पर उपयुक्त कार्यवाही के लिए सब कमेटी की सहमति बनी। मीटिंग के दौरान सम्बन्धित विभागों के उच्च अधिकारियों ने भी खेल और खिलाडिय़ों से सम्बन्धित मामलों पर अपने विचार रखे। मीटिंग में प्रमुख सचिव खेल संजय कुमार, प्रमुख सचिव स्वतंत्रता संग्रामी कल्याण विभाग वी.के. जंजूआ, शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार और डायरैक्टर खेल अमृत कौर गिल उपस्थित थे।