आज होने वाले राज्यसभा के उपसभापति के चुनाव के लिए एनडीए की ओर से हरिवंश तो विपक्ष की ओर से बी के हरिप्रसाद ने भरा पर्चा, एकजुट एनडीए को बाहर के दलों से भी मिल रहा है समर्थन, विपक्ष को भी जीत का भरोसा। राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए आज होने वाले चुनाव के लिए एनडीए और कांग्रेस आमने सामने है, एनडीए ने जहां हरिवंश को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने बीके हरिप्रसाद को विपक्ष का उम्मीदवार बनाया। दोनों पक्षों ने कल नामांकन भी दाखिल कर दिया। राज्यसभा के उपसभापति पद का चुनाव 9 अगस्त यानी आज सुबह 11 बजे होगा। पीजे कुरियन के जुलाई में सेवानिवृत्त होने के बाद से राज्यसभा के उपसभापति का पद खाली है।
