वन मंत्री ने ग्राम पंचायत भ्रौण के पाधरू में किया पौधारोपण
मण्डी – वन, परिवहन व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री श्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आज मंडी जिला मुख्यालय के समीप ग्राम पंचायत भ्रौण के पाधरू में 69वें जिला स्तरीय वन महोत्सव के अंतर्गत पौधारोपण किया। उन्होंने इस अवसर पर बेहड़ा प्रजाति का पौधा रोपकर क्षेत्र में पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया जिसमें पांच हेक्टेयर क्षेत्र में लगभग 2500 पौधे रोपित किए जाएंगे। श्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि वन विभाग स्थानीय लोगों की सहभागिता से बरसात के मौसम में पौधारोपण के लिए विशेष अभियान चला रहा है। गत 12 से 14 जुलाई तक आयोजित प्रथम चरण के पौधारोपण का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर द्वारा सिरमौर जिला के राजगढ़ से किया गया था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रोत्साहन से समाज का प्रत्येक वर्ग इस अभियान से जुड़ रहा है और महिला मंडल, युवक मंडल, स्थानीय निकायों सहित विभिन्न संगठनों का योगदान विभाग को प्राप्त हो रहा है।उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में लगभग 17 लाख 54 हजार पौधे रोपित किए गए और इस अभियान में लगभग 86 हजार लोगों ने अपनी सहभागिता जताई। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 80 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य है और अभी तक पूरे प्रदेश में अनुमानित 35 से 40 लाख पौधे रोपित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा इस मौसम में रोपित पौधों की उत्तरजीविता दर (सर्वाईवल रेट) 70 से 80 प्रतिशत रखने का लक्ष्य रखा गया है और अगले वर्ष इसकी समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बार पौधारोपण के लिए विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक मोबाईल एप्प पौधारोपण निगरानी के लिए आरंभ किया गया जिसके सार्थक परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। इस एप्प के माध्यम से प्रतिदिन किए जा रहे पौधारोपण के आंकड़े आनलाईन उपलब्ध करवाए गए जिससे जिला स्तर पर विभागीय अधिकारियों में एक स्वच्छ प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।
उन्होंने कहा कि मंडी जिला ने इस पौधारोपण अभियान में बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे वन महोत्सवों के माध्यम से इस अभियान से जुड़ें और अपने आस-पास के क्षेत्रों में पौधे रोपित कर उनके संरक्षण की दिशा में भी वन विभाग व प्रदेश सरकार का सहयोग करें, जिससे प्रदेश के हरित क्षेत्र में वृद्धि हो और यहां का वातावरण भी स्वच्छ रहे। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता श्री अजय राणा, वन अरण्यपाल श्रीमती उपासना पटियाल, वन उपमंडलाधिकारी श्री एस.एस. कश्यप, कांगनी माता मंदिर समिति के प्रधान श्री हेमसिंह रावत सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
