ऊना

नरेंद्र मोदी ने देश को दिया भ्रष्टाचारमुक्त शासन-वीरेंद्र कंवर

कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं का बूथ स्तर पर करें व्यापक प्रचार-प्रसार-सतपाल सिंह सत्ती
ऊना, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पशु एवं मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि देश को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचारमुक्त शासन दिया है। उन्होने कहा कि देश में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने से पहले न तो देश की कोई विदेश नीति थी बल्कि दुनिया के छोटे-छोटे देश भी भारत को आंख दिखाते थे। उन्होने कहा कि देश में जहां चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला था तो वहीं देश के अंदर एक निराशाजनक माहौल व्याप्त था। उन्होने कहा कि गत चार वर्षों के दौरान मोदी सरकार ने जहां देश की एकता, अखंडता व सुरक्षा के लिए देश के पूर्वोतर राज्यों तथा कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राईक कर आंतकवादियों को कडा संदेश दिया है तो वहीं जन हित में कई कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है। वीरेंद्र कंवर आज जिला परिषद् सभागार ऊना में ऊना जिला भाजपा की आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होने कहा कि देश से 70 वर्ष आजादी के बाद भी गरीबी का समाप्त न होना चिंतनीय है जिसके लिए 60 वर्ष तक सत्तासीन रही कांग्रेस की सरकारें जिम्मेदार हैं। उन्होने कहा कि आज भी देश में लगभग 30 करोड लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं तथा पिछली कांग्रेस सरकारों ने देश को गरीबी से हटाने के लिए कोई तय समय सीमा न रखी। उन्होने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जहां देश को 2022 तक गरीबी से मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है तो वहीं प्रत्येक परिवार के पास अपना आवास हो इसके लिए प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण शुरू की है। उन्होने कहा कि 2018 के अंत तक देश के प्रत्येक घर को बिजली उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जहां पांच करोड पात्र परिवारों को एलपीजी गैस कनेक्शन मुहैया करवाए हैं तो वहीं भविष्य में ऐसे आठ करोड ओर परिवारों को जोडने का लक्ष्य रखा है। उन्होने कहा कि 14वें वित्तायोग के माध्यम से गांवों के विकास के लिए पैसा अब सीधे पंचायतों को प्राप्त हो रहा है। उन्होने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान 14वें वित्तायोग का महज 40 प्रतिशत ही पंचायतें खर्च पाई जबकि करोडो रूपये बिना खर्च किए हुए पंचायतों के पास पडा है। उन्होने कहा कि प्रदेश की जय राम सरकार ने इस पैसे को समयबद्ध खर्च करने के लिए रणनीति बनाई तथा पंचायतों में विकास कार्यों को गति प्रदान की है। उन्होने कहा कि वर्ष 2019 तक देश को स्वच्छ रखना का केंद्र सरकार ने लक्ष्य निर्धारित किया है तथा स्वच्छता अभियान के माध्यम से भी 30-30 लाख रूपये की राशि सीधे पंचायतों को प्राप्त हो रही है।
उन्होने कहा कि प्रदेश में पिछले पांच वर्षों के दौरान अराजकता का माहौल व्याप्त रहा तथा प्रदेश को गुडिया और होशियार सिंह जैसी हत्याकांड के जख्म झेलने पडे हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश की जय राम ठाकुर सरकार ने पहले दिन से ही जन कल्याण की दिशा में कार्य प्रारंभ करते हुए जहां बिना आय सीमा के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आयु सीमा को 80 से 70 वर्ष किया है तो वहीं गौवंश के संरक्षण व संवर्धन की दिशा में भी अहम कदम उठाए हैं। उन्होने कहा कि सरकार ने 100 दिन के एैजेंडे के तहत बीपीएल सूची समीक्षा कर जहां लगभग 32 हजार अपात्र लोगों को सूची से हटाया है तो वहीं 28 हजार पात्र लोगों को सूची में शामिल किया है। उन्होने कहा कि आज प्रदेश में 32 पंचायतें बीपीएल मुक्त हो चुकी है। उन्होने कहा कि फर्जी बीपीएल परिवारों को बीपीएल सूची से बाहर रखने के लिए जहां ऐफिडेविट को अनिवार्य किया है तो वहीं मनरेगा में 20 दिन की दिहाडी की शर्त को भी जोडा है। उन्होने कहा कि गरीबों के जीवन स्तर में व्यापक सुधार लाने के लिए उन्हे मछली, बकरी व मौन पालन के साथ-साथ अन्य आजीविका साधनों के साथ जोडा जाएगा। इसके अलावा सरकार द्वारा लोगों के साथ सीधा संवाद स्थापित करने के लिए जन मंच की शुरूआत की है। जन मंच के माध्यम से लोगों के घरद्वार समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जा रहा है। साथ ही कहा कि युवाओं को स्वरोजगार योजनाओं के माध्मय से आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाओं की शुरूआत की है।
उन्होने सभी कार्यकत्र्ताओं से केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में लिए जा रहे निर्णयों की चर्चा अपने-अपने बूथ स्तर पर करने तथा लोगों को सरकार की योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने का भी आहवान किया। उन्होने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रदेश की चारों सीटों पर विजय पताका फहराएगी इसके कार्यकत्र्ताओं से आज से ही जुट जाने का आहवान किया।
कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं का बूथ स्तर पर करें व्यापक प्रचार-प्रसार: सतपाल सत्ती
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे केंद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं बारे बूथ स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित बनाएं। उन्होने कहा कि कार्यकत्र्ता बूथ स्तर पर जहां पात्र लोगों को चिन्हित कर उन्हे कलयाणाकारी योजनाओं से लाभान्वित करने में सहयोग प्रदान करें तो वहीं सरकार के नीतिगत निर्णयों पर भी अपने-अपने स्तर पर मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित बनाएं। उन्होने कहा कि प्रदेश भाजपा का लक्ष्य जहां केंद्र में एक बार पुन: नरेंद्र मोदी को देश का प्रधान मंत्री बनाना है तो वहीं प्रदेश में जय राम ठाकुर सरकार लंबे समय तक कार्य करे इसके लिए भी कार्यकत्र्ताओं से बूथ स्तर पर कार्य करने का आहवान किया।
सतपाल सत्ती ने सभी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकत्र्ताओं से सोशल मीडिया के माध्यम से भी व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल दिया। उन्होने कहा कि विपक्षी कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा किए जा रहे भ्रामक प्रचार से भी बचने की नसीहत देते हुए कहा कि वे ग्रामीणों को जन हित में सरकार द्वारा लिए जा रहे निर्णयों बारे अवगत करवाएं।
उन्होने कहा कि सरकार ने बैरियरों पर टोल टैक्स माफ कर प्रदेश की जनता हो एक अहम तोहफा दिया है जिस बारे भी ग्रामीण स्तर पर प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। उन्होने कहा कि सरकार लगातार आम लोगों के कल्याण के लिए निर्णय ले रही है जिन बारे भी कार्यकत्र्ता अपने-अपने बूथ स्तर पर कार्य करना सुनिश्चित बनाएं।
उन्होने कहा कि सरकार व संगठन समन्वय स्थापित करने के लिए प्रदेश के चारों संसदीय क्षेत्रों में कैबिनेट मंत्रियों को संसदीय पालक भी नियुक्त किया गया है। उन्होनेे सभी कार्यकत्र्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में चारों सीटों पर पुन: भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए अपने-अपने स्तर पर मजबूती से जुट जाने का आहवान किया।
इससे पहले बैठक में केंद्र सरकार द्वारा अन्य पिछडा वर्ग आयोग विधेयक पारित करने के लिए एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।
बैठक में विधायक चिंतपूर्णी बलवीर चौधरी, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र प्रभारी एवं भाजपा मुख्य वक्ता रणधीर शर्मा, पूर्व विधायक एवं जिला प्रभारी विजय अग्रिहोत्री, पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा, संजीव कटवाल, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रो0 राम कुमार, जिला भाजपा अध्यक्ष बलवीर बग्गा, महामंत्री यशपाल राणा, पूर्व विधायक सुषमा, मीडिया सह प्रभारी हरिओम भनोट सहित पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री, पार्टी के पदाधिकारी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

sixteen − 11 =

Most Popular

To Top