ऊना, -उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में केंद्रीय विद्यालय सलोह की प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्कूल से जुडे विभिन्न मुददों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में स्कूल के भवन निर्माण को लेकर उपायुक्त ने स्कूल प्रबंधन को भारत संचार निगम लिमिटेड के साथ उचित स्तर पर मामले को उठाने के निर्देश दिए ताकि जल्द से जल्द भवन का निर्माण कार्य शुरू हो सके। शौचालय निर्माण को लेकर उपायुक्त ने स्कूल प्रबंधन को स्थानीय पंचायत से मामला उठाने के निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक में स्कूल की अन्य जरूरतों के लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए सामान खरीदने की अनुमति प्रदान की। बैठक में विद्यालय की प्रधानाचार्य गीता शर्मा, प्रबंधन समिति के सदस्य अश्विनी, श्यामपाला, रूप चंद सहित अन्य उपस्थित थे।
