मंडी- उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा है कि पंडोह डैम से बीबीएमबी प्रंबंधन द्वारा भारी मात्रा में पानी ब्यास नदी में छोड़ा जा रहा है। बीबीएमबी पंडोह के अधिशाषी अभियंता ने सूचित किया है कि व्यास नदी के जल संग्रहण क्षेत्रों में देर रात से जारी भारी बारिश के कारण नदी के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। बीबीएमबी प्रबंधन ने पंडोह डैम से फ्लशिंग ऑपरेशन प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन 13 अगस्त, 2018 को प्रातः 9.00 बजे से लेकर 14 अगस्त, 2018 को दोपहर बाद 3.00 बजे तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान पंडोह डैम में आने वाला अतिरिक्त पानी सीधे व्यास नदी में छोड़ा जाएगा। इसके साथ ही बांध में जमा सिल्ट भी नदी में छोड़ी जाएगी। उपायुक्त ने पंडोह डैम से नीचे व्यास नदी के किनारे रहने वाले सभी स्थानीय निवासियों, क्षेत्र के अन्य लोगों तथा सैलानियों से आग्रह किया है कि वे इस दौरान व्यास नदी के किनारे बिल्कुल न जाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी आपातकाल की स्थिति में मंडी जिला प्रशासन या जिला पुलिस को दूरभाष नंबर 01905-226201, 226202, 226203, 226204, 1077 या 100 पर तत्काल सूचित करें। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि भूस्खलन को लेकर किसी भी तरह का भ्रामक प्रचार न करें और भ्रम की स्थिति में उपरोक्त नंबरों पर दूरभाष के माध्यम से सूचना प्राप्त कर सकते हैं।
