Uncategorized

देशी नस्ल की गाय पालन को स्वरोजगार के रूप में अपनाये : कपूर

योग और नैतिक शिक्षा पाठ्यक्रमों में हो शामिल : शांता

पालमपुर- खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोकता मामले मंत्री, श्री किशन कपूर ने रविवार को लोक सभा सांसद श्री शांता कुमार की अध्यक्षता में विवेकानंद मैडिकल ट्रस्ट कायाकल्प में हर्बल गार्डन, गोकुल गौशाला तथा योग प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोकता मोले मंत्री, श्री किशन कपूर ने विवेकानंद मैडिकल ट्रस्ट कायाकल्प को हर्बल गार्डन, गोकुल गौशाला तथा योग प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के आरंभ करने की बधाई दी। उन्होंने कहा कि श्री शांता कुमार के मार्गदर्शन में कायाकल्य संस्थान की पहचान भारत के ऐसे चिकित्सा संस्थान के रूप में है, जहां प्रत्येक विद्या से लोगों का उपचार हो रहा है। उन्होंने संस्थान में क्वालिटी कंट्रोल कौंसिल द्वारा योग शिक्षा पाठ्यक्रम की मान्यता की बधाई देते हुए कहा कि आज दुनियां में योग का प्रचलन बढ़ रहा है और योग प्रशिक्षकों की मांग भी उसी स्तर पर बढ़ी है। उन्होंने कहा कि पालमपुर में योग शिक्षा प्राप्त होने से बच्चों को स्वरोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त हो सकेंगे उन्होंने कहा कि संस्थान में भारतीय प्रजाति की गायों की गौशाला स्थापना की सराहना करते हुए कहा कि इससे लुप्त हो रही गायों की प्रजातियों के संरक्षण में योगदान होगा और इस क्षेत्र में युवाओं को स्वरोगार के लिए प्रेरणा भी प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार तथा मुख्यमंत्री आजीविका योजना आरंभ की है, जिसमें स्वरोजगार के लिए 25 से 30 प्रतिशत तक उपदान देने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने युवाओं से आहवान करते हुए लुप्त हो रही देशी गायों की प्रजातियों की डेयरी स्थापित करने के लिए आगे आयें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों के उत्थान के लिए बजट में 30 कल्याणकारी योजनाओं का प्रावधान किया है।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोकता मामले मंत्री ने श्री शांता कुमार के लोकहित के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने समाज के कमजोर वर्गों और अंतोदय की भावना से कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को आगे ले जाने में उनके द्वारा आरंभ की जा रही योजनाओं का अनुसरण सभी सरकारों ने किया। उन्होंने कहा कि पानी पर रोयल्टी और प्रदेश में पन बिजली योजनाओं तथा सीमेंट उद्योग शांता कुमार के प्रयासों से ही संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नशे के प्रति गंभीर है और प्रदेश में नशे को जड़ से उखाड़ने प्रयास किये जा रहे हैं। इससे पहले, श्री शांता कुमार ने कहा कि कायाकल्प देश के सर्वोतम संस्थानों में एक है, जहां नेचर क्योर की सभी विद्याओं से उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संस्थान में शुद्ध भारतीय प्रजाति की गौशाला स्थापित की गई है, जिसमें 5 गीर, 4 साहीवाल और 1 थारपरकर रखी गई हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान के खाली स्थान पर हर्बल गार्डन की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि संस्थान में क्वालिटी कंट्रोल कौंसिल द्वारा योग शिक्षा पाठ्यक्रम की मान्यता प्राप्त हुई है इसका भी आज शुभारंभ किया गया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन 50 करोड़ रुपये का दूध बाहरी राज्यों से आता है। उन्होंने कहा कि किसानों को दो-दो देशी गाय उपलब्ध करवाने से किसानों की आय को दोगुना किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसा होने से स्वरोजगार के साथ-साथ गौसेवा और देशी गायों की प्रजातियों संरक्षण भी होगा। उन्होंने योग और नैतिक शिक्षा को पाठ्यक्रमों में शामिल करने की वकालत की और प्रदेश में नशे के बढ़ते कदमों पर चिंता प्रकट करते हुए इसकी रोकथाम के लिए सरकार के साथ लोगों को आगे आने का आहवान किया। इस अवसर पर योग शिक्षा पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में बैजनाथ के विधायक मुल्ख राज प्रेमी, पूर्व विधायक दूलो राम, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय शर्मा, शांता कुमार की धर्मपत्नी संतोष शैलजा, विक्रम शर्मा, ट्रस्टी केके शर्मा, डॉ0 राजीव भारद्वाज, पूर्व निदेशक सुदर्शन शर्मा, आशुतोष गुलेरी, उपकुलपति कृषि विवि अशोक सरयाल, जीएल बतरा, डॉ0 एनके कालिया, डॉ0 संदीप मिश्रा, देविंद्र राणा, सहित कायाकल्प संस्थान के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

5 × 5 =

Most Popular

To Top