मंडी

राज्य स्तरीय हथकरघा दिवस समारोह का आयोजन

चैथे राष्टीय हथकरघा दिवस पर एक समारोह आज यहां मंडी के भ्यूली में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता दंरग से विधायक श्री जवाहर ठाकुर ने की । समारोह में मंडी जिला के लगभग 200 महिला तथा पुरूष बुनकरों ने भाग लिया । इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री जवाहर ठाकुर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा बुनकरों के उज्जवल भविष्य के लिए विभिन्न योजनाएं आरंभ की हैं, जिनमें प्रधानमंत्री जन-धन योजना, मु्रदा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना तथा मुख्यमंत्री युवा आजीविका योजना शामिल है । इन योजनाओं के अंतर्गत स्थानीय उद्यम को बढावा देने और स्वरोजगार के साधन उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया गया है, जिसके लिए 40 लाख रूपये के ऋण पर 25 व 30 प्रतिशत उपदान दिया जा रहा है । इसके अतिरिक्त युवाओं को 50 हजार रूपये तक के ऋण भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि के बाद बुनकर ही लोगों की आय बढ़ाने वाला एक मुख्य वित्तीय व्यवसाय है, । उन्होंने कहा कि बुनकरों की संख्या वृद्वि और उन्हें वित्त पोषित करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार प्रयासरत है । उन्होंने बुनकरों से आह्वान किया कि वे केंद्र व राज्य सरकार द्वारा आरंभ की गई इन योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं । उन्होंने कहा कि बुनकरों द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों के विपणन की व्यवस्था विभाग द्वारा की जा रही है ।
इस अवसर पर उन्होंने श्रीमती अंशुल मल्होत्रा को पांच लाख रूपये के ऋण का स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया ।
इससे पूर्व श्री के.एन. उन्नयाल, सहायक निदेशक, कपड़ा मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया तथा केंद्र सरकार द्वारा बुनकरों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला ।
महा प्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र श्री ओ.पी. जरयाल ने विभाग द्वारा बुनकरों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने उपस्थित बुनकरों से आहवान किया कि वे किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए उनके कार्यालय में सम्पर्क करें।
अग्रणी बैंक के महाप्रबंधक श्री एस.के. सिन्हा ने बैंकों द्वारा बुनकरों के लिए प्रदान की जा रही सेवाओं के बारे में बताया तथा कहा कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए उनके मोबाईल नम्बर 94180-22242 पर सम्पर्क कर सकते हैं । सहायक प्रबंधक, एनएचडीसी, कुल्लू द्वारा बुनकरों को ई-धागा व यार्न उपदान योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी । श्री रमेश चंद ठाकुर, महा प्रबंधक, भुटटीको कुल्लू तथा श्री वी.के. सिंह, डब्लयूएससी, कुल्लू ने इंडिया हैंडलूम बोर्ड बनुकर मित्र योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया । संत कबीर अवार्ड प्राप्त नरोतम राम ने सफलता की कहानी प्रस्तुत की ।इस अवसर पर शिल्प गुरू अवार्ड ओम प्रकाश मल्होत्रा, श्री श्यामशरण चैहान, भारतीय हथकरघा बोर्ड के सदस्य, दीपक पूरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

two × three =

Most Popular

To Top