मंडी

आपसी समन्वय से जनमंच को सफल बनाएं सभी विभाग: इंद्र सिंह गांधी

मण्डी – गुरूकोठा में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन
उपमंडलाधिकारी, ना0, बल्ह की अध्यक्षता में आज 5 अगस्त, 2018 को गुरूकोठा में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में विषेष रूप से बल्ह के विधायक श्री इंद्र सिंह भी मौजूद रहे । इस अवसर बल्ह विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विभाग एक जुट और आपसी तालमेल बनाकर कार्य करें और लोगों को विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध करवाएं । उन्होंने संबंधित क्षेत्र के लोगों से आहवान किया कि वे इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिष्चित कर अपनी समस्याओं को रखें । उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री राम लाल मारकण्डा करेंगे । उन्होंने जनमंच पूर्व विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही गतिविधियों की समीक्षा भी की । इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी, ना0, बल्ह, श्री किषोरी लाल ने कहा कि गुरूकोठा में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम से पूर्व 31 जुलाई को संबंधित सभी अधिकारियों के साथ गुरूकोठा का प्रवास किया तथा इस संबंध में किए जाने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा की । उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से आहवान किया कि ई-समाधान से प्राप्त समस्याओं का निपटारा 3 अगस्त तक सुनिष्चित करें । उन्होंने कहा कि जनमंच के दौरान लोगों की सुविधा के लिए राजस्व विभाग की ओर से लर्निंग, स्थाई लाईसेंस सहित हिमाचली, चरित्र, कृषि, आय, अपंगता आदि प्रमाण पत्र बनाए जायेंगे तथा प्रमाण पत्रों का नवीनीकरण किया जायेगा और इसके अतिरिक्त परिचालक लाईसेंस भी बनाए जायेंगे । इसके अतिरिक्त भूमि का इंतकाल, वसीयत, समोचन, परिवार विलेख व नकल जमाबंदी आदि की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जायेगी । उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को राहत राषि भी उपलब्ध करवाई जायेगी तथा सामाजिक सुरक्षा पेंषन से संबंधित मामले भी निपटाए जायेंगे ।
उन्होंने बताया कि इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा सूचना स्टाॅल भी लगाए जायेंगे तथा लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित भी किया जायेगा । उन्होंने बताया कि जनमंच पूर्व की जा रही गतिविधियों के तहत आज ग्राम पंचायत बाल्ट में मत्स्य पालन विभाग द्वारा एक जागरूकता षिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें रिवालसर जैसे धार्मिक झीलों व तालाबों में मछलियों का संरक्षण कैसे हो, इसके उपाय बताए गए । इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत सोयरा में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा कल्याण विभाग की योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी । इसके अतिरिक्त जिला ग्रामीण बैंक, राज्य सहकारी बैं तथा नाबार्ड की ओर से लोगों को बैंकों की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी ।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

16 − 8 =

Most Popular

To Top