पालमपुर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, श्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि केंद्र सरकार की आयुषमान भारत योजना की तर्ज पर भविष्य में यूनीवर्सल हैल्थ प्रोटेक्शन स्कीम और राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में भी लाभार्थियों को सवा दो लाख के स्थान पर 5 लाख रुपये तक निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ दिया जायेगा। श्री परमार जनसंपर्क कार्यक्रम में बुधवार को ग्राम पंचायत घनेटा के बरांकड़ गांव में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनसेवा ही उनका मुख्य ध्येय है और सुलह हलके का सर्वांगीण विकास और मूलभूत सुविधाओं का सृजन ही सर्वोच्च प्राथकिता है। उन्होंने कहा कि दरंग, धौरण, घनेटा और परौर इत्यादि साथ लगते क्षेत्रों में पेयजल सुधार के लिए 30 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दरंग, धौरण तथा घनेटा पंचायतों की सैंकड़ों हैक्टियर भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कथूल कूहल के लिए बजट में प्रवाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कथूल कूहल का निर्माण लोगों की वर्षों पुरानी मांग है और यह उनकी भी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इस कूहल के निर्माण के लिए जो भी राशि लगेगी इसे सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया जायेगा।
नशे के खात्मे के लिए सरकार का सहयोग करें लोग
श्री परमार ने कहा कि प्रदेश सरकार नशे जड़ से खत्म करने के प्रति गंभीर है और प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए कई प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से सरकार के इस अभियान में जनसहयोग की अपील करते हुए कहा कि बुराई को जड़ से उखाड़ने के लिए इसे जनादोलन बनाने की जरूरत है। उन्होंने महिला, युवक मण्डलों और सामाजिक संस्थाओं से नशे के खात्मे के लिए आगे आने की अपील करते हुए कहा कि अपने आस-पास इस धंधें में संलिप्त लोगों की पहचान कर सरकार और पुलिस के ध्यान लाने की अपील की, जिससे ऐसे लोगों को सलाखों पीछे पंहुचाया जा सके।
उन्होंने घनेटा पंचायत को 12 सोलर लाईटें, कब्री बस्ती के लिए सड़क निर्माण के लिए सर्वे, ताल खड्ड पर चैक डैम निर्माण की अधूरे कार्य को पूरा करवाने, सरकारी बस को झरेट तक चलाने की घोषणा की। उन्होंने गांव के सभी संपर्क मार्गों को मनरेगा से बनवाने के लिए खण्ड विकास अधिकारी को आदेश दिये और इलाके की सभी मांगो को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके पश्चात उन्होंने यूनीवर्सल हैल्थ प्रोटेक्शन स्कीम के 100 लाभार्थियों को कार्ड़ भी वितरित किये।
यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में सुलह मंडलाध्यक्ष देश राज शर्मा, महामंत्री सुखदेव मसंद और चंद्रवीर पाल, स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान पवन कपूर, उपप्रधान सुरेंद्र राणा, धौरण पंचायत की प्रधान नीलम देवी, बलदेव सिंह जंवाल, अभय सिंह, सुरेश कपूर, एसडीओ सुमेश धीमान और राजीव शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।
