मण्डी – जिला उद्योग केंद्र मंडी के महा प्रबंधक श्री ओम प्रकाश जरयाल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर द्वारा युवाओं को स्वरोजगार के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना आरंभ की गयी है, जिसका पूरे प्रदेष सहित मंडी जिला में भी कार्यान्वयन सुनिष्चित किया गया है । इस विषय में उद्योग विभाग द्वारा पात्र व्यक्तियों से आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि योजना के तहत बेरोजगार युवा जिनकी आयु 18-35 वर्ष है, उनके लिए 50 लाख रूपये तक की कुल परियोजना लागत वाली इकाईयों में प्लाट व मषीनरी के उपकरण पर 40 लाख रूपये तक के निवेष पर महिला उद्यमियों के लिए 30 प्रतिषत तथा अन्य युवा उद्यमियों के लिए 25 प्रतिषत अनुदान का प्रावधान है । इसके अलावा 5 प्रतिषत की दर से तीन वर्षो तक 40 लाख रूपये के ऋण पर ब्याज अनुदान भी दिया जायेगा । यह योजना सभी उत्पादन इकाईयों व सेवा इकाईयों के लिए लागू होगी । उन्होंने कहा कि आवेदन करने के लिए विभागीय वेबसाईट में जाकर आवेदन आॅनलाईन भर सकते हैं व तकनीकी समस्या व योजना संबंधी अन्य जानकारियों के लिए खंड विकास अधिकारी के कार्यालय में प्रसार अधिकारी उद्योग की मदद ली जा सकती है अथवा महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मंडी के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं । उन्होंने युवाओं से इसका भरपूर लाभ उठाने का आग्रह किया ।
