चंडीगढ़ – पंजाब राज्य समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन श्रीमती गुरशरन कौर रंधावा ने पंजाब को कुपोषण से मुक्त करने के लिए जन -आंदोलन चलाने की ज़रूरत है।आज पोषण अभियान के सम्बन्ध में हर्षा छीना क्षेत्र के चेतन पुरा नरसिंग कॉलेज में एक समागम के दौरान उन्होंने अपने भाषण के दौरान जन्म लेने वाले बच्चे और माँ को पौष्टिक ख़ुराक देने सम्बन्धी जागरूकता पैदा करने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया।श्रीमती रंधावा ने कहा कि गर्भवती महिला तभी सेहतमंद और तंदुरुस्त बच्चे को जन्म दे सकती है, यदि उसको पौष्टिक आहार मिले। उन्होंने कहा कि नया जीवन प्रदान करने वाली माँ को यदि सही भोजन नहीं मिलेगा तो जन्म लेने वाला बच्चा कुपोषण का शिकार हो सकता है। उन्होंने कहा कि सेहतमंद समाज की सृजना करने के लिए पौष्टिक भोजन की बहुत ज़रूरत है। उन्होंने पौष्टिक आहार सम्बन्धी जागरूकता फैलाने के लिए मीडिया के विभिन्न साधनों के द्वारा प्रचार की ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया।इससे पहले श्रीमती रंधावा ने दीप जलाकर समागम की शुरुआत की। इस मौके पर बोर्ड के सचिव श्री अभिषेक भी उपस्थित थे। श्रीमती रंधावा के अलावा एस.एम.ओ. रामदास श्रीमती संतोष कुमारी, श्रीमती अलका और समाज सेवक महावीर ने भी संबोधन किया।