चंडीगढ़ – भारतीय चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार पंजाब राज्य में चल रहे वोटर वैरीफीकेशन प्रोग्राम के अधीन आज कार्यालय, मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब में राजनैतिक पार्टियों के नुमायंदों को ऑनलाइन वोटर वैरीफीकेशन सम्बन्धी अवगत करवाया गया।अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब स. गुरपाल सिंह चाहल की प्रधानगी अधीन हुए जागरूकता प्रोग्राम में कई राजनैतिक पार्टियों के नेता उपस्थित हुए।ऑनलाइन वोटर वैरीफीकेशन सम्बन्धी जानकारी देते हुए स. चाहल ने बताया कि हरेक वोटर अपनी वोट या अपने पारिवारिक मैंबर की वोट की वैरीफीकेशन 5 तरीकों से कर सकता है जिनमें नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल, मोबाइल ऐप, हरेक जि़ले में कॉमन सर्विस सैंटर (सी.एस.सी), मतदाता रजिस्ट्रेशन अधिकारी (ई.आर.ओ) और बी.एल.ओ शामिल हैं।इस मौके पर नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल पर वोटर के तौर पर वैरीफीकेशन करने की पूरी विधि से अवगत भी करवाया।मीटिंग में अन्यों के अलावा कैप्टन करनैल सिंह ज्वाइंट सी.ई.ओ., सुखदेव सिंह भंगू डिप्टी सी.ई.ओ. और पुशपिन्दर सिंह सिस्टम मैनेजर उपस्थित थे।
