मंगलवार को पेरिस में बिजली गुल हो जाने के कारण एक हाई स्पीड ट्रेन में सवार यात्री करीब छह घंटे तक सुरंग के भीतर फंसे रहे। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।पेरिस के बाहर एक सुरंग में एक हाई-स्पीड ट्रेन के चलने के कुछ मिनट बाद ही बिजली चले जाने के कारण उसमें सवार यात्री छह घंटे तक फंसे रहे। इस दौरान ट्रेन में सवार लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बंद ट्रेन में काफी गर्मी थी। बिजली ना होने से मुश्किलें बहुत ज्यादा थी। यह ट्रेन बार्सिलोना जा रही थी और पेरिस के बाहर येरेस क्षेत्र में सुरंग में फंस गई।