चंडीगढ़ – भारतीय चुनाव आयोग ने आज पंजाब सरकार को मंडियों में से झाड़-फूस को उठाने सम्बन्धी ई-टैंडर की कार्यवाही मुकम्मल करने को मंजूरी दे दी है। पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉक्टर एस करुणा राजू ने बताया कि भारतीय चुनाव आयोग ने झाड़-फूस को उठाने, पार्किंग, चाय और ढाबा एवं पीने का पानी मुहैया करवाने और बिजली एवं लोगों के उत्पादों की संभाल के लिए जगह मुहैया करवाने के लिए यह मंजूरी दी है। यह मंजूरी इस शर्त पर दी है कि नियमों और नीतियों की पूर्ण तौर पर पालना की जाये और इससे किसी को किसी भी तरह का राजसी लाभ न मिलता हो और न ही इस सम्बन्धी किसी तरह का प्रचार किया जाये।
