पंजाब

विजीलैंस द्वारा 5,000 की रिश्वत लेता जि़ला स्पैशल ऐजूकेटर काबू

चंडीगढ़ – पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा जि़ला रूपनगर में तैनात जि़ला स्पैशल ऐजूकेटर (डी.एस.ई) को 5,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया गया।उक्त डी.एस.ई संतोष कुमार को शिकायतकर्ता सोहन सिंह निवासी गाँव असरपुर, जि़ला रूपनगर की शिकायत पर 5,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया गया है। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में दोष लगाया कि उक्त डी.एस.ई द्वारा उसके मार्च महीने के 31,840 /- रुपए के यातायात के बिलों का चैक देने के बदले 5,000 रुपए रिश्वत की माँग की गई है।विजीलैंस द्वारा शिकायत की जाँच के उपरांत उक्त दोषी डी.एस.ई को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में 5,000 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोषी के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्युरो ने भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत एस.ए.एस नगर स्थित विजीलैंस ब्युरो के थाने में मुकद्दमा दर्ज करके आगामी कार्यवाही आरंभ कर दी है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

one × 3 =

Most Popular

To Top