जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने दक्षिण कश्मीर की अनंतनाग सीट से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया।जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आज दक्षिण कश्मीर की अनंतनाग सीट से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। पिछले दिनों श्रीनगर के गुपकर रोड स्थित अपने उच्च सुरक्षा वाले आवास में मीडिया से बातचीत करते हुए महमबूबा ने कहा था कि वह अनंतनाग सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी।
अनंतनाग लोकसभा सीट जम्मू-कश्मीर की हाईप्रोफाइल है। इस सीट से महबूबा मुफ्ती 2014 में सांसद बनीं थीं लेकिन 4 जुलाई 2016 को महबूबा मुफ्ती के इस्तीफे से खाली हो गई थी। इस्तीफे के दो साल तक सीट पर उपचुनाव नहीं हो पाया है। अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुफ्ती मुहम्मद सईद के निधन के बाद महबूबा ने अनंतनाग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और जीत लिया था।
