रविवार को लिवरपूल ने रोमांचक मुकाबले में टॉटनहैम हॉटस्पर्स को 2-1 से हराकर एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. इंग्लिश प्रीमियर लीग की खिताबी जंग दिन प्रतिदिन रोमांचक होती जा रही है. रविवार को लिवरपूल ने रोमांचक मुकाबले में टॉटनहैम हॉटस्पर्स को 2-1 से हराकर एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. शीर्ष स्थान की रेस में लिवरपूल ने गत विजेता मैनचेस्टर सिटी से 2 अंकों की बढ़त बना ली है. हालांकि मैन सिटी ने लिवरपूल से एक मुकाबला कम खेला है. रविवार को घरेलू मैदान पर खेल रही लिवरपूल ने उम्मीद के मुताबिक आक्रामक शुरुआत की और मैच के 17वें मिनट में रॉबर्टो फर्मिनो के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली. फर्मिनो ने रॉबर्ट्सन के पास पर पेनल्टी एरिया के अंदर से हेडर के जरिए टीम के लिए ये गोल किया. पहले हाफ में लिवरपूल 1-0 से आगे रहा. दूसरे हाफ में टॉटनहैम के लुकास मोरा ने गोल करके स्कोर लाइन को 1-1 से बराबर कर दिया. मैच के अंतिम पलो में टॉटनहैम के टोबी ऑल्डरवेरेल के ओन गोल की मदद से लिवरपूल ने मुकाबले को 2-1 से अपने नाम कर लिया.
