आईपीएल के 13वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हरा दिया। पंजाब से मिले 167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 19.2 ओवर में 152 रन पर ऑल आउट हो गई। पंजाब के लिए सैम करन ने हैट्रिक लिए। उन्होंने 2.2 ओवर में 11 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। वे आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गए। करन (20 साल 302 दिन) ने रोहित शर्मा (22 साल नौ दिन) का रिकॉर्ड तोड़ा। दिल्ली को आखिरी चार ओवर में जीत के लिए 30 रन बनाने थे। तब उसके हाथ में सात विकेट थे, लेकिन 17 गेंद के अंदर ही टीम के सात बल्लेबाज आउट हो गए। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 166 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही। पिछले मैच में 99 रन बनाने वाले पृथ्वी शॉ पहली ही गेंद पर आउट हो गए। रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें लोकेश राहुल के हाथों स्टंप कराया। ऋषभ पंत 39, कॉलिन इनग्राम 38 और शिखर धवन 30 रन बनाकर आउट हुए। पंजाब के लिए करन के अलावा अश्विन और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए। हार्डुस विलजोएन को एक सफलता मिली।
