सपना चौधरी का नया गाना ‘इग्नोर’ काफी पसंद किया जा रहा है
हरियाणा
की क्वीन सपना चौधरी के गाने का एक वीडियो सामने आया है। गाने का नाम है
इग्नोर जो 21 मार्च को रिलीज हुआ है। गाने में दिखाया जाता है कि सांवले
रंग की वजह से सपना का पति उनके साथ अच्छा बिहेव नहीं करता है। गाने की
शुरुआत में दुल्हा अपनी मां से कहता है कि मुझे दुल्हन पसंद नहीं क्योंकि
वो सांवली है। मेरे दोस्त मुझे चिढ़ा रहे हैं, लेकिन दुल्हे के पापा उसे
डांट कर भगा देते हैं।
सपना के इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा
है। इससे पहले खबर आई थी कि सपना चौधरी कांग्रेस में शामिल होने वाली हैं,
लेकिन सपना ने इस खबर को गलत बताया।
सपना ने कहा था कि वो कांग्रेस
में नहीं शामिल हुई हूं। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ
मेरी तस्वीर पुरानी है। इसके अलावा सपना चौधरी ने ये भी कहा था कि वो किसी
भी दल के लिए प्रचार नहीं करेंगी। बता दें कि बिग बॉस से आने के बाद सपना
चौधरी काफी पॉपुलर हो गई हैं। इसके साथ ही अब उनके लुक्स में भी पहले से
काफी बदलाव आ गए हैं।
