लंदन की अदालत ने भगोड़े आर्थिक अपराधी नीरव मोदी के ख़िलाफ
गिरफ्तारी वारंट जारी किया। प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध पर जारी किया गया
है वारंट।
पंजाब नेशनल बैंक के 13,000 करोड़ रुपये की
धोखाधड़ी कर देश से फरार हुआ भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी जल्द गिरफ्तार
हो सकता है। लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने नीरव मोदी के खिलाफ
गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। अदालत ने भारत के प्रवर्तन निदेशालय के
अनुरोध पर यह वारंट जारी किया है और पुलिस उसे कभी भी गिरफ्तार कर सकती है।
कुछ दिनों पहले ही ईडी ने कहा था कि ब्रिटिश गृह विभाग ने नीरव मोदी के
प्रत्यर्पण से जुड़े भारत के अनुरोध को एक अदालत के पास भेज दिया, ताकि इस
संबंध में कानूनी कार्रवाई हो सके।
