बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने जब से बॉलीवुड में डेब्यू किया है, तब से पीछे मुड़कर नहीं देखा है। एक के बाद एक उन्होंने ऐसी-ऐसी हिट फिल्में दी हैं कि वो आज इंडस्ट्री की नम्बर 1 हीरोइन बन गई हैं। न केवल बॉलीवुड बल्कि साउथ इंडस्ट्री में भी आलिया भट्ट की ख्याति फैल चुकी है और उनके पास बड़ी-बड़ी फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं।ताजा जानकारी की बात की जाए तो आलिया भट्ट को कुछ समय पहले बाहुबली डायरेक्टर राजामौली की अपकमिंग फिल्म ‘ट्रिपल आर’ का ऑफर आया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया है। सूत्रों ने मीडिया को जानकारी दी है कि आलिया भट्ट को इस फिल्म के लिए अच्छी खासी फीस भी मिल रही थी लेकिन फिर भी उन्होंने इस फिल्म के लिए उत्साह नहीं दिखाया।अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसा क्या हो गया कि आलिया भट्ट ने भारतीय सिनेमा के सबसे सफल डायरेक्टर के साथ काम करने से इंकार कर दिया तो बता दें ऐसा उन्होंने वक्त की कमी के चलते किया है।असल में जब आलिया भट्ट के पास ‘ट्रिपल आर’ का ऑफर आया था तब वो ‘गली बॉय’ के प्रमोशन में व्यस्त थीं। इसके साथ-साथ उनके पास इस समय रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र’, करण जौहर की ‘तख्त’ और पापा महेश भट्ट की ‘सड़क 2’ जैसी फिल्में हैं। यही कारण है कि वो राजामौली की ‘ट्रिपल आर’ को साइन नहीं कर पाई हैं।सूत्र ने मुंबई मिरर को बताया है कि, ‘आलिया भट्ट के आने वाले कुछ महीने बिल्कुल भी फ्री नहीं हैं। वो लगातार अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में व्यस्त रहेंगी। यही कारण है कि उन्होंने राजामौली के साथ काम करने के लिए अभी इंकार कर दिया है। ऐसा हो सकता है कि हम आलिया को भविष्य में राजामौली की फिल्म में देखें।
