मनोरंजन

पुनीत जे पाठक बने ‘खतरों के खिलाड़ी’ के विनर, ट्रॉफी के साथ मिली लाखों की कार, आदित्य नारायण रहे रनरअपएंटरटेनमेंट

टीवी का लोकप्रिय स्टंट बेस्‍ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 का ग्रैंड फिनाले खत्‍म हो गया। ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 9 के विनर पुनीत जे पाठक बन चुके हैं। टॉप 3 फाइनलिस्ट में पुनीत जे पाठक, रिधिमा पंडित और आदित्य नारायण के बीच मुकाबला था। लेकिन पुनीत सबको हराकर शो के विनर बन गए हैं। इसी के साथ पुनीत जे पाठक ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 9 की ट्रॉफी और चमचमाती मारुती सुजुकी स्विफ्ट अपने घर ले गए हैं। इस कार की कीमत 4.99 से 8.85 लाख तक है। फिनाले के आखिर में आदित्य नारायण ने पुनीत को कड़ी टक्कर दी थी। लेकिन टास्क टाइमिंग के गेप की वजह से पुनीत ने ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 9 के विनर का खिताब अपने नाम कर लिया। सोशल मीडिया पर भी कंटेस्‍टेंट्स पुनीत जे पाठक और आदित्य नारायण के बीच जबरदस्त टक्कर थी। दोनों के फैन्स लगातार अपने-अपने कंटेस्टेंट को विनर बनाने की डिमांड रख रहे थे। सोशल मीडिया पर लगा रहे कयास के मुताबिक आदित्य नारायण के व‍िजेता बनने की खबरें भी सामने आ रही थीं। हालांकि पुनीत के फैन्स भी उनके लिए लगातार खड़े थे। बता दें, ‘खतरों के खिलाड़ी’ का ये नौंवा सीजन था लगातार इसे रोहित शेट्टी होस्‍ट करते आ रहे हैं। शो के फिनाले में अक्षय कुमार बतौर गेस्ट पहुंच चुके थे। अक्षय ने खतरों के खिलाड़ी में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘केसरी’ का प्रमोशन किया। साथ ही कई फिल्मों और शोज में खतरनाक स्टंट करने के लिए फेमस अक्षय ने ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ में भी कई स्टंट किए।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

19 − seventeen =

Most Popular

To Top