व्यापार

इंदिरा नूयी बनी ऐमजॉन के निदेशक मंडल का हिस्सा

भारतीय मूल की नूयी ने पिछले साल अक्टूबर में पेप्सिको के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था। वह ऐमजॉन के निदेशक मंडल में शामिल होने वाली दूसरी अश्वेत महिला हैं।

पेप्सिको कंपनी की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) इंदिरा नूई ऐमजॉन के निदेशक मंडल का हिस्सा बन गई हैं। ऑनलाइन खुदरा कारोबार करने वाली अमेरिकी कंपनी ऐमजॉन ने यह जानकारी दी है। भारतीय मूल की नूयीने पिछले साल अक्टूबर में पेप्सिको के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था। वह ऐमजॉन के निदेशक मंडल में शामिल होने वाली दूसरी अश्वेत महिला हैं।

इससे पहले फरवरी की शुरुआत में स्टारबक्स की कार्यकारी रोजलिंड ब्रेवर भी ऐमजॉन के निदेशक मंडल में शामिल हुई थीं। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है, ‘हम इस महीने अपने निदेशक मंडल में दो नये सदस्य शामिल कर उत्साहित हैं। रोज ब्रेवर और इंदिरा नूई, आपका स्वागत है।’ नूयीकंपनी की लेखा-परीक्षा समिति की सदस्य होंगी। वह अक्टूबर 2006 से अक्टूबर 2018 तक पेप्सिको की सीईओ रहीं।

उन्होंने पेप्सिको में मई 2007 से फरवरी 2019 तक निदेशक मंडल के अध्यक्ष के पद पर भी काम किया। उन्हें 2001 में पेप्सिको के निदेशक मंडल में शामिल किया था और मुख्य वित्तीय अधिकारी बनाया गया था। नूयीपेप्सिको से 1994 में जुड़ी थीं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

11 + 18 =

Most Popular

To Top