पुलवामा में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने की इलाके की घेराबंदी
जम्मू-कश्मीर
के पुलवामा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग की खबर
है। सुरक्षाबलों के मुताबिक आधीरात से ही पुलवामा के पिंगलिना इलाके में
इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान जारी है। जवानों ने उस संदिग्ध इलाके को
घेर लिया है जहां से आतंकी छिपकर जवानों पर लगातार गोलीबारी कर रहे हैं।
सुरक्षाबलों ने इलाके में दो से तीन आतंकियों के छुपे होने की बात कही है।
माना जा रहा है कि ये आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हो सकते हैं।
