मुंबई- फेक न्यूज के मामले में भारत दुनिया भर में शीर्ष पर है। यहां लोगों को सबसे ज्यादा ऑनलाइन फेक न्यूज का सामना करना पड़ता है। माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से कराए गए विश्वव्यापी सर्वे में यह दावा किया गया है।लोकसभा चुनाव से पहले माइक्रोसॉफ्ट द्वारा 22 देशों में कराए गए सर्वे में यह बात सामने आई कि भारत में लोगों को औसतन 64 फीसद फेक न्यूज से सामना होता है, जबकि वैश्विक स्तर पर यह औसत 57 फीसद है।मंगलवार को जारी बयान में माइक्रोसॉफ्ट ने बताया है कि इंटरनेट के जरिये अफवाहों के विस्तार में भारत का औसत प्रतिशत 54 है, जबकि दुनिया में इसका औसत 42 फीसद है। दोस्तों और परिवार द्वारा फैलाए जाने वाले अफवाह के मामलों में भी नौ फीसद इजाफा हुआ है। यह अब 29 फीसद हो गया है।
