अगर भाजपा सचमुच सिखों के मसलों में दखल अन्दाज़ी देती है तो हरसिमरत इस्तीफ़ा देकर रोष प्रकट करे
चंडीगढ़ – तख्त श्री हजूर साहिब का प्रधान लगाने के मामले में महाराष्ट्र की भाजपा सरकार की दख़ल अन्दाज़ी संबंधी अकाली नेता और भाजपा के विधायक मनजिन्दर सिरसा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सीनियर कांग्रेसी नेता और पंजाब के कैबिनेट मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने कहा कि अकाली दल सबसे छोटी उंगली को खून लगा कर शहीद बनने का ढोंग रचना बंद करे।स. रंधावा ने कहा कि यदि अकाली दल को सचमुच लग रहा है कि भाजपा सचमुच सिखों के मसलों में दखल अंदाज़ी देती है तो भाजपा की केंद्र सरकार में अकाली दल की कैबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर बादल इस्तीफ़ा देकर रोष दिखाए। उन्होंने कहा कि बादल परिवार ने हरसिमरत कौर मंत्री पद के ख़ातिर पंजाब और सिखों के हित भाजपा की केंद्रीय लीडरशिप के आगे गिरवी रखे हुए है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता आर. पी. सिंह ने भी अकाली दल पर तंज कसा है कि पहले सरकार में से बाहर आओ फिर हिस्सेदारी तोडऩे की धमकी दो।कांग्रेसी नेता ने कहा कि आज एक बयान के द्वारा सिखों के हिमायती होने का ढकोसला कर रहे दिल्ली के अकाली नेता मनजिन्दर सिंह सिरसा खुद तो भाजपा के चुनाव निशान पर दिल्ली के राजौरी गार्डन हलके से विधायक बने हैं। उन्होंने कहा कि अकालियों का दोहरा चैहरा सिखों के सामने नंगा हो गया है और अब यह खोखले बयानों के द्वारा सिख हितैषी होने का दिखावा बंद करें। उन्होंने कहा कि यू पी ए सरकार के दौरान कांग्रेस के समकालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने 400वें पर्व के अवसर पर हजूर साहिब में रिकार्ड तोड़ विकास कार्य करवाए थे जिसको दुनिया में बसता कोई भी सिख अभी तक नहीं भूला।
