मनोरंजन

दूसरी बार मां बनने वाली है ईशा देओल

फिल्मी दुनिया की आइकॉनिक जोड़ियों में से एक हेमामालिनी और धर्मेंद की बड़ी बेटी ईशा देओल ने शादी के बाद फिल्मी दुनिया से किनारा कर लिया था। अपने बचपन के दोस्त भरत तख्तानी से शादी करने के बाद ईशा अपनी शादीशुदा जिंदगी का लुत्फ उठाने लगी। साल 2017 में ईशा और भरत के घर नन्हीं परी ने जन्म लिया, जिसका नाम राध्या रखा गया।ईशा आए दिन राध्या की तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर साझा करती रहती है और कुछ मिनट पहले ही ईशा ने एक तस्वीर के जरिए एक खुशखबरी भी साझा कर डाली है। दरअसल अपनी बेटी राध्या की नई तस्वीर के साथ ही साथ ही बड़ी ही खूबसूरती से ईशा ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा कर दी है।सामने आई इस तस्वीर में राध्या सोफे पर बैठी हुई नजर आ रही है। इस तस्वीर पर ही लिखा हुआ है कि मुझे जल्द ही बड़ी बहन के तौर पर प्रमोशन मिलने वाला है। इस तस्वीर को साझा करते हुए ईशा ने कैप्शन में लिखा है कि बधाई हो।बता दें कि राध्या के जन्म के बाद ईशा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा था कि, ‘राध्या मुझे और भरत को पैरेंट्स के तौर पर पूरा करती है। वह काफी चुलबुली है और हमेशा हंसती रहती है। कभी-कभी वो तो वैसी ही हरकतें करती है, जैसा कि मैं बचपन में किया करती थी।’बात की जाए भरत और ईशा की लव स्टोरी की तो दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते थे। 13 साल की उम्र में ही भरत ईशा पर दिल हार बैठे थे। अपनी लव स्टोरी को बयान करते हुए एक दफा भरत ने कहा था कि, ‘मैं बांद्रा के लर्नर एकाडमी में पढ़ता था और वह जुहू के जमनाबाई नर्सी स्कूल में पढ़ती थी। हमारी मुलाकात अक्सर इंटर स्कूल आर्ट कॉम्पटीशन के दौरान ही मिला करते थे। वो मेरी क्रश थी।’अब तो आप समझ ही गए होंगे कि भरत काफी रोमांटिक है और ईशा अपनी जिंदगी के इस खूबसूरत पल को जी भर के जी लेना चाहती है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

11 + seventeen =

Most Popular

To Top