बॉलीवुड कलाकार वरुण धवन की बिग बजट डांस फिल्म ‘एबीसीडी 3’ आखिरकार
फ्लोर पर आने जा रही है। बीते दिनों कटरीना कैफ ने अचानक ही इस फिल्म से
किनारा करके सबको चौंका दिया था, जिसके बाद हर कोई सोचने लगा था कि यह
फिल्म इस साल रिलीज हो पाएगी या नहीं ? हालांकि फिल्म के निर्माताओं ने
तुंरत श्रद्धा कपूर को फिल्म के लिए साइन करके सभी की आशंकाओं को दूर कर
दिया हैं और ‘एबीसीडी 3’ की शूटिंग शुरू होने जा रही है।बॉलीवुड लाइफ
हिन्दी के हाथ ‘एबीसीडी 3’ से जुड़ी एक बड़ी जानकारी लगी है। फिल्म से
जुड़े एक सूत्र ने हमें बताया है कि ‘एबीसीडी 3’ के अंत में दर्शकों को
पाकिस्तान और भारत के बीच जबरदस्त डांस फेस-ऑफ देखने को मिलेगा।सूत्र के
अनुसार, ‘फिल्म की अदाकारा एक पाकिस्तानी डांसर बनेगी और उसी डांस कम्पटीशन
में हिस्सा लेगी, जहां वरुण धवन अपनी टीम को लेकर जाएंगे। दोनों टीमें कई
सारी टीमों के साथ भिड़ेंगी और आखिर में एक-दूसरे से टकराएंगी। फिल्म के
आखिर में वरुण धवन भारत को रीप्रेजेंट करेंगे और अदाकारा पाकिस्तान को
रीप्रेजेंट करेगी। इस दौरान दर्शकों को दोनों टीमों के बीच जबरदस्त फेस-ऑफ
देखने को मिलेगा।’आपको बता दें वरुण धवन और श्रद्धा कपूर काफी समय से फिल्म
की तैयारी में जुटे हुए हैं। दोनों जमकर रेमो डिसूजा के द्वारा दिए गए
डांस स्टेप्स पर पसीना बहा रहे हैं ताकि स्क्रीन पर किसी प्रकार की कमी ना
रह जाए।बता दें वरुण धवन फिल्म ‘एबीसीडी 3’ में छोटे बालों में दिखाई
देंगे। जिसके लिए उन्हें ‘कलंक’ लुक से बाहर आना बड़ेगा। रिपोर्ट्स के
अनुसार, आलिम हकीम फिल्म टएबीसीडी 3ट के लिए वरुण धवन को फाइनल लुक देंगे।
