मनोरंजन

प्रियांक शर्मा के हाथ लगा धमाकेदार प्रोजेक्ट म्यूजिक वीडियो में आने वाले है नजर

तमाम रिएलिटी शोज में धमाल मचाने के बाद प्रियांक शर्मा के पास इस समय एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट्स है। पिछले साल रिलीज हुए म्यूजिक वीडियो बज के जरिए प्रियांक ने म्यूजिक चार्ट पर खूब धमाल मचाया। बता दें कि प्रियांक ने हाल ही में एक और धमाकेदार म्यूजिक वीडियो साइन किया है। दिलचस्प बात यह है कि इस बार प्रियांक इस म्यूजिक वीडियो में रोमांटिक अंदाज में नजर आने वाले है।बता दें कि इस म्यूजिक वीडियो में प्रियांक टीवी की जानी मानी अदाकारा आशिका भाटिया के साथ रोमांस करते हुए दिखाई देंगे। आशिका और प्रियांक ने हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर डाली है। शूटिंग के दौरान ही बनाए गए एक वीडियो को आशिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। इस वीडियो में आशिका और प्रियांक की जबरदस्त केमेस्ट्री दिखाई दे रही है। सामने आए इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘ये लड़का हाय अल्लाह’ गाना बज रहा है।बात की जाए इनके म्यूजिक वीडियो की तो इसे नेहा और सोनू कक्कड़ आवाज देने वाली है। बात की जाए आशिका की तो वह कई सीरियल्स में नजर आ चुकी है। वहीं सलमान खान की धमाकेदार फिल्म प्रेम रतन धन पायो में वह सलमान की छोटी बहन का किरदार अदा कर चुकी है।
इस वेब सीरीज में दिखने वाले है प्रियांक:-प्रियांक बहुत जल्द निर्माता विकास गुप्ता की नई वेब सीरीज में दिख सकते है। इस सीरीज को एकता कपूर के वेब सीरीज प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। ओपन लेटर लिखने के बाद प्रियांक शर्मा ने शेयर की दिव्या अग्रवाल की ये तस्वीर, इमोशनल होकर कहा ‘मैं निराश जरुर था लेकिन…’
पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में रहते है प्रियांक:-प्रियांक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियां बटोरते रहते है। एक विवादित रिएलिटी शो के दौरान उनकी दोस्ती बेनाफ्शा सूनावाला के साथ बढ़ती ही चली गई। इसके बाद से लगातार प्रियांक की पर्सनल लाइफ में खूब उथल पुथल देखने को मिली।





Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

14 + 19 =

Most Popular

To Top