फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी में कंगना रनौत ने झांसी की
रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभाई हैl वही इस फिल्म में अंकिता लोखंडे
झलकारी बाई की भूमिका में नजर आएंगीl
मुंबई-फिल्म
अभिनेत्री कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म ‘मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी’
राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद को दिखाई गईl शुक्रवार को
राष्ट्रपति ने फिल्म देखी और कंगना को सम्मानित भी किया।
झांसी की
रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर बनी फिल्म ‘मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी’ की
स्पेशल स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में हुई जहां पर
राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने फिल्म देखी। इस मौके पर फिल्म से जुड़े
हुए कलाकार और अन्य सदस्यगण शामिल हुए। खास बात यह रही कि, फिल्म देखने के
बाद राष्ट्रपति ने इस मौके पर कंगना रनौत का सम्मान किया। इस अवसर पर
प्रसिद्ध गीतकार, लेखक और सेंट्रल बोर्ड अॉफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी)
के चेयरमैन प्रसून जोशी और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण
आडवाणी भी मौजूद थे।
इस स्क्रीनिंग से गदगद हुई कंगना रनौत ने कहा,
‘झांसी की रानी लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय गौरव है और सही मायनों में असली हीरो
हैl हमारी पूरी टीम इस फिल्म को देश के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए बहुत
उत्साहित हैl यह फिल्म रानी लक्ष्मीबाई के साहस, शक्ति और शौर्य का परिचय
देती हैl जोकि भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम के लिए लड़ी थीl
आपको
बता दें कि, फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी में कंगना रनौत ने झांसी
की रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभाई हैl वही इस फिल्म में अंकिता लोखंडे
झलकारी बाई की भूमिका में नजर आएंगीl यह फिल्म गणतंत्र दिवस के अवसर पर 25
जनवरी को रिलीज होने वाली हैl
