मनोरंजन

फिल्म मणिकर्णिका में ब्रिटिश अफसर से प्रेम दिखाए जाने की अफवाह के विरोध में उतरी करणी सेना

मणिकर्णिका रिपब्लिक डे वीकेंड यानी 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म में कंगना रनोट झांसी की रानी की मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
2018 में आई फिल्म पद्मावत के बाद अब करणी सेना मणिकर्णिका के विरोध में उतर आई है। करणी सेना के अनुसार वे इस बात से नाराज हैं कि फिल्म में लक्ष्मीबाई और ब्रिटिश अफसर के बीच प्रेम को दिखाया जाएगा। साथ ही उन्हें फिल्म में रानी के स्पेशल डांस सीक्वेंस से भी एतराज है, क्योंकि यह उनके ट्रेडीशन के विरुद्ध है।

करणी सेना के राष्ट्रीय प्रमुख सुखदेव सिंह शेखावत ने एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा एक बार फिर से हम देख रहे हैं कि फिल्म निर्माता कुछ दृश्यों को दिखाते हुए इतिहास से छेड़छाड़ की स्वतंत्रता लेने की कोशिश कर रहे हैं। हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे।

 सुखदेव ने आगे बताया कि हमने पिछले साल फरवरी में फिल्म के बारे में सुना था और विरोध किया था। हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हमने कई राज्यों में पद्मावत को रिलीज नहीं होने दिया। ऐसा ही विरोध हम मणिकर्णिका का भी करेंगे। हमने मेकर्स से अनुरोध किया था कि रिलीज से पहले फिल्म हमें दिखाई जाए। अगर ऐसा नहीं होता तो हम थिएटर्स में तोड़-फोड़ करेंगे जिसकी जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने मणिकर्णिका को क्लीन चिट दे दी है। सुखदेव ने इस बारे में कहा कि यह मायने नहीं रखता कि उन्होंने फिल्म को क्लीयरेंस दे दिया है। वहीं प्रोडक्शन हाउस के प्रवक्ता ने फिल्म में ऐसे किसी भी प्रेम प्रसंग को दिखाए जाने की खबर को खारिज कर दिया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

15 − three =

Most Popular

To Top