खेल

सुप्रीम कोर्ट में हार्दिक-राहुल केस की सुनवाई एक हफ्ते बाद

कॉफी विद करण / सुप्रीम कोर्ट ने हार्दिक-राहुल केस में पीएस नरसिम्हा को न्याय मित्र बनाया, एक हफ्ते बाद सुनवाई होगी।

नई दिल्ली-हार्दिक और राहुल ने टीवी चैट शो कॉफी विद करण में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी मामले के बाद बीसीसीआई ने कार्रवाई करते हुए दोनों क्रिकेटर्स को निलंबित कर दिया। सुप्रीम कोर्ट हार्दिक पंड्या और केएल राहुल के निलंबन मामले में एक सप्ताह बाद सुनवाई करेगा। उसने इस मामले में पीसी नरसिम्हा को एमिकस क्यूरी (न्याय मित्र) नियुक्त किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीवी चैट शो कॉफी विद करण में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर हार्दिक और राहुल को निलंंबित कर दिया था।

बीसीसीआई ने लोकपाल नियुक्त करने की मांग की थी।बीसीसीआई के प्रशासकों की समिति (सीओए) ने सुप्रीम कोर्ट में इस संबंध में एक याचिका दायर की थी। सीओए की तरफ से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता पराग त्रिपाठी ने याचिका में कहा था कि अदालत को बीसीसीआई में लोकपाल नियुक्त करने के निर्देश देने चाहिए, ताकि उक्त दोनों क्रिकेटर्स के भाग्य का फैसला जल्द से जल्द हो सके।

गोपाल सुब्रमण्यम के इनकार के बाद नरसिम्हा को बनाया गया न्याय मित्र।सुप्रीम कोर्ट की बेंच में शामिल जस्टिस एसए बोब्दे और एएम सप्रे ने कहा कि वे एक सप्ताह बाद मामले की सुनवाई तब करेंगे, तब पीएस नरसिम्हा मामले में न्याय मित्र का चार्ज संभाल लेंगे। इससे पहले वरिष्ठ अभिवक्ता गोपाल सुब्रमण्यम ने मामले में एमिकस क्यूरी बनने से इनकार कर दिया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने नरसिम्हा को नियुक्त किया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

5 + 1 =

Most Popular

To Top