हरसिमरत के झूठ को बेनकाब करने के लिए विस्तृत जानकारी दी
चंडीगढ़
– करतारपुर गलियारे के मामले पर हरसिमरत कौर बादल द्वारा लगाऐ गए दोषों की
आगे और खिल्ली उड़ाते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने
स्पष्ट किया है कि करतारपुर गलियारे के मामले में गेंद पूरी तरह केंद्र के
पाले में है और राज्य सरकार ने इस मामले पर 11 दिन पहले गृह मंत्रालय
(एम.एच.ए) को पहले ही एक स्मरण पत्र भेज दिया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि सिख
भाईचारे के लिए इस अति महत्वपूर्ण धार्मिक मुद्दे पर हरसिमरत ने बिना कोई
जानकारी हासिल किये इधर-उधर की बातें की हैं जिससे वह अपने भ्रम फैलाने
वाले बयानों के द्वारा लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।केंद्रीय
मंत्री की तीखी आलोचना करते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि पंजाब के
राजनैतिक दृश्य से ऊपर आने के लिए निराशा में हाथ पैर मार रहे बादलों के
संकुचित हितों को आगे बढ़ावा देने के लिए हरसिमरत कौर लोगों की धार्मिक
भावनाओं के साथ खेलने का घिनौना कार्य कर रही है।मुख्यमंत्री ने कहा कि
वास्तव में इस सम्बन्ध में 12 दिसंबर, 2018 को पंजाब के गृह और न्याय विभाग
के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता अधीन मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग में
रक्षा मंत्रालय, सीमा सुरक्षा बल (बी.एस.एफ), नेशनल हाईवे अथॉरटी ऑफ इंडिया
(एन.एच.ए.आई), ब्यूरो ऑफ इम्मीग्रेशन और अन्य सम्बन्धित विभागों के
प्रतिनिधि शामिल हुए और उन्होंने अपने विचार पेश किये। इसके आधार पर
करतारपुर साहिब गलियारे के लिए चार विभिन्न विकल्पों का प्रस्ताव दिया
गया।इन विकल्पों में से सबसे उचित एक विकल्प पर आपसी सहमति हुई।
मुख्यमंत्री ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि सम्बन्धित विभागों को अपनी
अपेक्षित स्पेस संबंधी पक्ष पेश करने के लिए कहा गया। यह एक व्यापक समस्या
वाला द्विपक्षीय मुद्दा था जिसके कारण भारत सरकार के गृह मामलों के
मंत्रालय अधीन आगामी मीटिंग का प्रस्ताव पेश किया गया।मुख्यमंत्री ने
स्पष्ट किया कि ज़मीन को हासिल करने का कोई भी कदम केवल केंद्र सरकार
द्वारा स्वीकृति और इस ज़मीन के ज़रुरी टुकड़े को हासिल करने के लिए फंड
प्राप्ति के बाद ही उठाया जा सकता है।उन्होंने कहा कि भारत सरकार के गृह
मामलों के मंत्रालय को 1जनवरी, 2019 को भी एक स्मरण पत्र भेजा गया जिसमें
यह प्रोजैक्ट जल्द से जल्द शुरू करने के लिए कार्यवाही करने के लिए कहा गया
है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष नवंबर महीने में श्री गुरु नानक देव जी
के 550वें प्रकाश पर्व से पहले यह प्रोजैक्ट मुकम्मल किये जाने को यकीनी
बनाने के लिए उनकी सरकार और वह निजी तौर पर बहुत ज़्यादा उत्सुक हैं।
उन्होंने इस नाजुक मुद्दे पर खेलने के लिए हरसिमरत कौर और अन्य अकाली
नेताओं की तीखी आलोचना की।मुख्यमंत्री ने कहा कि हरसिमरत कौर, बादल परिवार
से इस मुद्दे से लाभ लेने के लिए लोगों में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रही
है और झूठ फैला रही है।कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि अकालियों द्वारा
सरकार और लोगों में पैदा की जा रही झूठ की दीवार एक दिन भी नहीं टिकेगी
क्योंकि पंजाब के लोगों ने आगामी लोक सभा मतदान के दौरान बादलों को बाहर का
रास्ता दिखाने का मन बना लिया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रोजैक्ट के
लिए जल्द से जल्द विकास काम शुरू करवाने के लिए उनकी सरकार लगातार केंद्र
सरकार पर दबाव बनाती रहेगी जिससे इसको मुकम्मल किया जा सके। उन्होंने कहा
कि करतारपुर गलियारे के प्रोजैक्ट को समय पर मुकम्मल करवाने को यकीनी बनाने
के लिए उनकी सरकार केंद्र सरकार को हर समर्थन देगी। करतारपुर गलियारे के
लिए केंद्र में लगातार बनी कांग्रेस सरकारों ने जद्दो-जहद की है।
