चंडीगढ़ – पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने महिरम ग्रुप के मुख्य संपादक बी.एस. बीर के देहांत पर गहरा दुख प्रकट किया है जिन्होंने लम्बी बीमारी के बाद आज प्रात:काल मोहाली के एक निजी अस्पताल में आखिरी साँस ली । श्री बीर अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र और एक बेटी छोड़ गए हैं ।अपने शौक संदेश में मुख्यमंत्री ने श्री बीर द्वारा पंजाबी साहित्य, भाषा और सभ्याचार को बढ़ावा देने के लिए दिए गए विलक्षण योगदान को याद किया।कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि प्रसिद्ध पंजाबी साहित्यकार और पत्रकार के विरह से पत्रकारिता और साहित्यक भाईचारे को बड़ा नुक्सान हुआ है ।मुख्यमंत्री ने कहा कि बी.एस. बीर एक बहुपक्षीय सख्शियत होने के साथ- साथ बहुत बढिय़ा व्यक्ति थे। जिन्होंने पंजाबियों के दिल और दिमाग़ पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है ।मुख्यमंत्री ने पीडि़त परिवार के सदस्यों के साथ हमदर्दी व्यक्त की है ।मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने भी श्री बीर की मौत पर दुख प्रकट करते हुए उनके द्वारा पंजाबी पत्रकारिता को दिए गए योगदान को याद किया ।
