भारत

सिख विरोधी दंगा पीड़ितों को न्याय दिलाने का प्रयास: पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार 1984 सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों को न्याय दिलाने में जुटी है. नई दिल्ली में गुरु गोविंद सिंह जी की 352वीं जयंती पर स्मारक सिक्का जारी करने के बाद प्रधानमंत्री ने यह बात कही. पीएम मोदी ने अपने आवास पर आयोजित समारोह में समाज के कमजोर वर्गों के लिए गुरु गोविंद सिंह जी के संघर्ष और सेवाओं का उल्‍लेख किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुरु गोविंद सिंह जी की 352वीं जयंती पर नई दिल्ली में स्मारक सिक्का जारी किया. सिक्का जारी करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी का काव्य भारतीय संस्कृति के ताने-बाने और हमारे जीवन की सरल अभिव्यक्ति है. उन्होंने कहा, जैसे उनका व्यक्तित्व बहुआयामी था वैसे ही उनका काव्य भी विविध विषयों को अपने अंदर समाहित किये हुए है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के पास जो संस्कृति और ज्ञान की विरासत है उसको दुनिया के चप्पे-चप्पे तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में भारत के साथ-साथ दुनियाभर के भारतीय दूतावासों में प्रकाशोत्सव मनाया जाएगा.

1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों को न्याय दिलाने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उस समय जो अन्याय का दौर शुरू हुआ उसे न्याय देने में सरकार जुटी है.

1947 में देश के विभाजन के समय गुरुद्वारा दरबार साहिब पाकिस्तान में चला गया था और इसे एक चूक बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब उस चूक का प्रायश्चित करते हुए सरकार के अथक प्रयासों से करतारपुर कॉरिडोर बनाने जा रहा है. उन्होंने कहा गुरु नानक देव जी के मार्ग पर चलने वाला हर भारतीय दूरबीन के बजाए अपनी आंखों से गुरुद्वारा दरबार साहिब के दर्शन कर पाएगा.गुरु गोविंद सिंह जी और गुरु नानक देव जी के उपदेशों, शिक्षाओं और संदेशों को विश्वभर में बढ़ावा देने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के लिए सिख समुदाय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वास जताया कि गुरु गोविंद सिंह जी के बताए मार्गों पर चलने से नए भारत के निर्माण का संकल्प और मजबूत होगा.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

six − three =

Most Popular

To Top