- मुख्यमंत्री ने किन्नौर व कांगड़ा जिलों के विधायकों के साथ बैठक की अध्यक्षता की
राज्य सरकार प्रदेश के योजनाबद्ध विकास के लिए विधायक प्राथमिकता की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करेगी और विभिन्न विकासात्मक कार्यों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने यह बात आज यहां कांगड़ा तथा किन्नौर जिलों के विधायकों के साथ विधायकों की प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल सन्तोषजनक रहा है, क्योंकि सरकार राज्य के लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने में सफल रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी राज्य सरकार के विकासात्मक प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी क्षेत्रों का सन्तुलित विकास सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं आरम्भ की गई हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पिछले एक वर्ष के दौरान केन्द्र से 9689 करोड़ रुपये की छः प्रमुख बाह्य सहायता परियोजनाएं प्राप्त करने में सफल रही है, जो राज्य में विकास की गति में तेजी लाने में मद्द करेंगी।
जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार का पहला ही निर्णय वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण को लेकर था, जिसमें पेंशन प्राप्त करने की आयु सीमा को बिना किसी आय सीमा के 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया गया, जिससे 1.30 लाख वृद्धजन लाभान्वित हुए। राज्य के लोगों की विकासात्मक जरूरतों तथा आकांक्षाओं की जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से उन्होंने एक वर्ष की इस छोटी सी अवधि के दौरान राज्य के 63 निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वाबलम्बन योजना युवाओं को स्वरोजगार के उद्यम स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए 80 करोड़ रुपये के बजट के साथ शुरू की गई है, जिसमें 40 लाख रुपये तक प्लांट एवं मशीनरी के निवेश पर 30 प्रतिशत तक सब्सिड़ी प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त, उन्हें तीन वर्षों के लिए ब्याज में पांच प्रतिशत सब्सिड़ी भी प्रदान की जा रही है। इसके अलावा, सरकार ने 75 करोड़ रुपये के प्रावधान सहित मुख्यमंत्री युवा आजीविका योजना भी शुरू की है, जिसके अन्तर्गत दुकान/रेस्तरां, यात्रा संचालक, साहसिक खेलें, पारम्परिक हस्तशिल्प को शामिल किया गया है।
उन्होंने कहा कि जन मंच आम आदमी को उनकी शिकायतों का घरद्धार के समीप तुरन्त समाधान के लिए वरदान सिद्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी तक 65 निर्वाचन क्षेत्रों में 76 जन मंच आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें 20 हजार से अधिक शिकायतों का निवारण किया गया है। हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत लाभार्थियों को 32,134 नए गैस कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं।
जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार लोगों को उनके घरद्धार के समीप बेहतर स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। हिम केयर योजना उन परिवारों के लिए शुरू की गई है, जो आयुष्मान भारत अथवा अन्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति योजनाओं में शामिल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि योजना के अन्तर्गत अस्पताल में दाखिल होने पर पांच लाख रुपये तक के निःशुल्क उपचार का प्रावधान है।
