‘सिम्बा’ की ग्रैंड सक्सेस के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हनीमून ट्रिप के लिए निकल गए हैं। दोनो ने बीते महीने इटली के लेक कोमो सिटी में ग्रैंड लेकिन खास मेहमानों के बीच शादी रचाई थी।शादी के बाद देश लौटने पर दीपवीर ने अपने करीबी दोस्तों, रिश्तेदारों और जानकारों को 4 अलग-अलग रिसेप्शन पार्टी दीं और इसके चलते काफी बिजी रहे। इसके बाद ईशा अंबानी की शादी और प्रिंयका-निक की शादी में भी दोनों मौजूद दिखे।टीवी स्टार कपिल शर्मा की शादी के बाद हुए रिसेप्शन में भी दोनों ने जमकर मस्ती की और शादियों का दौर पूरा किया। इस बीच रणवीर सिंह और दीपिका के कई वीडियोज वायरल हुए थे।शादियों और रिसेप्शन पार्टियों से निपट रणवीर सिंह अपनी फिल्म ‘सिम्बा’ के प्रमोशन में जुट गए। इस फिल्म के धुआंधार प्रमोशन को निपटाने के बाद बीते शुक्रवार ही ये फिल्म थियेटर पहुंची और बंपर कमाई की।रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिम्बा’ उनके करियर की अब तक की सबसे हाईएस्ट ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। रणवीर सिंह की इस फिल्म ने पहले ही दिन 20 करोड़ रुपये की कमाई कर ली।रणवीर सिंह-सारा अली खान की इस फिल्म ने इस मामले में उनकी फिल्म ‘पद्मावत’ को भी पीछे छोड़ दिया है। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत ने पहले दिन महज 19 करोड़ रुपये कमाए थे। जबकि एक्सटेंडेड वीक की कमाई मिलाकर ये रकम 24 करोड़ रुपये पहुंची थी।इस दौरान दोनों ही कपल ने एक जैसे स्टाइल को कॉपी किया औऱ दोनों ही ब्लैक ड्रैस में खूब जंच रहे थे।दीपिका-रणवीर छुट्टियां बिताने कहां जा रहे हैं ये बात अभी साफ नहीं हो पाई है। दीपिका और रणवीर का ये शादी के बाद पहला ट्रिप है और दोनों के चेहरे पर इसकी खुशी दिख रही है।मीडिया को देख दीपिका रह नहीं पाई और उनके चेहरे पर खुशी आ गई। इस फोटो में दीपिका मीडिया को पोज देती हुई दिख रही है।
