अमेरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जिम मैटिस की जगह पैट्रिक शानहन को बनाया नया कार्यवाहक रक्षा मंत्री। अगले साल 1 जनवरी से शानहन संभालेंगे कार्यभार।अमेरिकी उप रक्षा मंत्री पैट्रिक शानहन 1 जनवरी 2019 से रक्षामंत्री का कार्यभार संभालेंगे। इसकी घोषणा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कल एक ट्वीट के माध्यम से की। ट्रंप ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बेहद प्रतिभाशाली उप रक्षा मंत्री पैट्रिक शानहन एक जनवरी 2019 से कार्यवाहक रक्षा मंत्री का पद संभालेंगे। उन्होंने लिखा कि पैट्रिक के पास उप रक्षा मंत्री रहने और उससे पहले के पदों पर सेवा देने के दौरान योग्यताओं की लंबी सूची है। वह बेहतरीन साबित होंगे। जिम मैटिस ने अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ नीतिगत मतभेदों के चलते हाल ही में रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।
