राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने म्यांमा के अपने पांच दिवसीय दौरे के दौरान बुधवार को भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया.
इससे पहले राष्ट्रपति ने एडवांस्ड सेंटर फ़ॉर एग्रीकल्चरल रिसर्च एंड एजुकेशन का लोकार्पण किया. राष्ट्रपति ने एक राइस बायो पार्क भी म्यांमा के लोगों को समर्पित किया और किसानों के कल्याण के लिए एक मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया. राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द गुरुवार को यांगून में पांचवें इंटरप्राइज़ इंडिया शो का उद्घाटन करेंगे.