भारत ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मुक़ाबले को 31 रन से जीतकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 323 रन की ज़रूरत थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में पांचवें दिन 291 रन पर ढेर हो गई. पहली पारी में 123 और दूसरी पारी में 71 रन की पारी खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा मैन ऑफ द मैच रहे. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मुक़ाबला शुक्रवार से पर्थ में शुरू होगा.
कोहली के सूरमाओं ने जीता एडिलेड का मैदान…तोड़ा कंगारुओं का गुमान. आख़िरी दिन ऑस्ट्रेलिया के सामने 219 रन थे और उनके पास 6 बल्लेबाज़ थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया पर पांचवें दिन पहला वार ईशांत शर्मा ने किया जिन्होंने ट्रैविस हेड को 14 पर रहाणे के हाथों कैच करवा भारतीय टीम को सफलता दिलाई. हालांकि इसके बाद शॉन मार्श और टिम पेन के बीच 41 रन की साझेदारी हुई, जिसे तोड़ने का काम किया बुमराह ने, जिन्होंने 60 पर शॉन मार्श का शिकार कर ऑस्ट्रेलिया की आख़िरी उम्मीद को ख़त्म किया.
कप्तान टिम पेन ने पैट कमिंस के साथ 31 रन की पार्टनरशिप कर स्कोर को 200 के करीब तक ला दिया. बुमराह फैक्टर टिम पेन पर भारी पड़ा और पेन 41 पर कमिंस का साथ छोड़ने के लिए मजबूर हुए. इसके बाद पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क टिक गए, इनके बीच 41 रन की जो साझेदारी हुई, उससे टीम इंडिया की मुश्किलें फिर बढ़ गईं लेकिन इस मौके पर मोहम्मद शमी ने पेस का कमाल दिखाते हुए स्टार्क को विकेट के पीछे 28 पर चलता किया.
नैथन ल्यॉन ने 38 रन की पारी खेली और पहले पैट कमिंस और उसके बाद जोश हेज़लवुड के साथ साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 291 तक पहुंचाया, लेकिन इस आखि़री विकेट के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का संघर्ष ख़त्म हुआ और भारत ने एडिलेड टेस्ट 31 रन से जीतकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल की.
