संसद का शीतकालीन सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है. जनवरी तक चलने वाले इस सत्र में 20 बैठकें होंगी. इस दौरान राज्यसभा में आठ और लोकसभा में 15 महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए जाएंगे.
सरकार ने दोनों सदनों में कार्यवाही के सुचारु संचालन के लिए सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. सोमवार को ही राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने भी सर्वदलीय बैठक बुलाई है. लोकसभा में कार्यवाही का सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के लिए अध्यक्ष सुमित्रा महाजन मंगलवार को सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से भेंट करेंगी.