मीडिया इंटरटेंनमेंट के बदलते स्वरूप पर कार्यक्रम में चर्चा के दौरान प्रसार भारती सीईओ शशिशेखर वेम्पटि ने कहा कि यूट्यूब और इंटरनेट के कारण मीडिया की भूमिका बढ़ी है साथ ही खबर को जल्दी और सही तरीके से रखने की भी जरूरत है
नई दिल्ली में मीडिया इंटरटेंनमेंट के बदलते स्वरूप पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रसार भारती के सीईओ शशिशेखर वेम्पटि ने कहा कि यह मीडिया के बदलाव का यह महत्वपूर्ण दौर है जिसमें पब्लिक ब्राडकास्टर की भूमिका और भी बढ़ गई है।