प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार न्यू इंडिया बनाने के लिए कड़े फैसले इसलिए ले पाती है क्योंकि उनके पास बहुमत की ताकत है और यही कारण है कि न्यू इंडिया का सपना तेजी से पूरा हो रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा तकनीक का उपयोग वंचितों और शोषितों के उत्थान के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में दैनिक जागरण के एक समारोह में शामिल हुए। दो दिन तक चलने वाला ये समारोह दैनिक जागरण अखबार की डायमंड जुबली यानी उसके 75 साल पूरे होने पर आयोजित किया गया है, जिसका प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया। इस समारोह में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और मनोज सिन्हा भी शामिल हुए। समारोह में प्रधानमंत्री ने एक डाक टिकट जारी किया।
समारोह में प्रधानमंत्री ने कहा कि नए भारत में डिजिटल मीडिया की बड़ी भूमिका है। क्योंकि मीडिया में वो ताकत है जो जनभागीदारी से जुड़ी योजनाओं को जन आंदोलन बना सकता है। प्रधागरीबों के नाम वोट बैंक की राजनीति करने पर प्रधानमंत्री ने विरोधियों को निशाने पर लिया और कहा कि पिछले चार साल में केंद्र सरकार ने गरीब, शोषित और वंचित वर्ग को लगभग हर बुनियादी सुविधा देने की सफल कोशिश की है और भारत दूसरे युग में छलांग लगाने को तैयार हैनमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद सरकारों की कार्य संस्कृति, नीयत और संवेदना ऐसी थी कि भारत में हर संसाधन होने के बावजूद देश आगे नहीं बढ़ पाया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार न्यू इंडिया बनाने के लिए कड़े फैसले इसलिए ले पाती है क्योंकि उनके पास बहुमत की ताकत है। प्रधानमंत्री ने कहा तकनीक का उपयोग वंचितों और शोषितों के उत्थान के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।
