पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन
जम्मू-कश्मीर में उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले की अग्रिम चौकी पर पाकिस्तानी रेंजरों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की। इस घटना में सेना का एक जवान शहीद हो गया। रक्षा सूत्रों ने बताया है कि पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास गोलीबारी शुरू कर दी जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। वहीं जम्मू क्षेत्र के राजौरी जिले के सूरनकोट सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम के उल्लंघन की एक अन्य घटना में सीमा सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया।