चंडीगढ़ – पंजाब सरकार द्वारा श्रीमती गुरशरन कौर रंधावा पत्नी श्री जसविन्दर सिंह रंधावा निवासी 22-ए, न्यू आफिसर्ज कालोनी, गाँव खेडि़ गुजऱां, जि़ला पटियाला के पंजाब राज समाज कल्याण बोर्ड के चेयरपर्सन के तौर पर तीन साल के लिए नियुक्ति की गई है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एक प्रवक्ता ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा और स्त्री और बाल विकास विभाग के नोटिफिकेशन नं. 5/19 /2000 /2सस /349 -359 तारीख़ 04.12.2018 के द्वारा गुरशरन कौर रंधावा को केंद्रीय समाज कल्याण बोर्ड, स्त्री और बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार की मंज़ूरी के उपरांत तीन सालों के लिए बतौर चेयरपर्सन पंजाब राज समाज कल्याण बोर्ड नियुक्त किया गया। उन्होंने बताया कि इस पद का नियुक्ति पत्र ख़ुद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने श्रीमती गुरशरन कौर रंधावा को सौंपा और उन्होंने बोर्ड के चण्डीगढ़ स्थित सैक्टर-35 ए के कार्यालय में पद संभाल लिया है। पद संभालने के उपरांत श्रीमती गुरशरन कौर रंधावा ने कहा कि समाज के कमजोर और पिछड़े वर्गों के साथ सम्बन्धित महिलाओं और बच्चों की मुश्किलों को दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। यह जि़म्मेदारी देने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद भी किया।
