चंडीगढ़ – पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने हथियारबंद सेनाओं और पूर्व सैनिकों के साथ एकजुटता प्रकट करते हुए लोगों को सैनिक परिवारों के कल्याण के लिए दिल खोल कर दान देने की अपील की है ।7 दिसंबर को झंडा दिवस के अवसर पर लोगों को स्वैच्छा से दान देने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राशी जंगी विधवाओं, अपंग सैनिकों और पूर्व सैनिकों के पुर्नवास के लिए इस्तेमाल की जायेगी ।झंडा दिवस के अवसर अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आओ,हम मातृभूमि की रक्षा और सम्मान के लिए शहीदियां प्राप्त करने वाले बहादुर सैनिकों के परिवारों की मदद करें ।उन्होंने आगे कहा कि फंड के लिए कोई भी योगदान उन बहादुर सैनिकों की शानदार सेवाओं के प्रति सत्कार होगा जो 24 घंटे देश की सरहदों की चौकीदारी करते हैं। झंडा दिवस भारतीय हथियारबंद सेनाओं के बहादुर सैनिकों और शहीदों के मान सत्कार के तौर पर हर साल 7 दिसंबर को मनाया जाता है ।