मुख्यमंत्री ने परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन
बुलंदशहर हिंसा मामले में पुलिस दोषियों की धरपकड़ के अभियान में जुटी है। पुलिस की 6 टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हैं। इस बीच राज्य के पुलिस महानिदेशक ने हिंसा के इस मामले में साज़िश की आशंका जताईहै।
स्याना क्षेत्र में सोमवार को ग्रामीणों के हमले में मारे गए पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह के परिवार के सदस्यों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दियाऔर कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारर्वाई की जाएगी।