राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई गणमान्य लोगों ने ने संसद भवन परिसर में बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर के 63 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर आज राष्ट्र उन्हें नमन कर रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज संसद भवन परिसर में बाबा साहेब की प्रतिमा परपुष्पाजंलि अर्पित की। उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य गण्यमान्य लोगों ने भी डॉ0 आम्बेडकर को श्रद्धांजलि दी। संसद भवन लॉन में उनकी प्रतिमा पर भी पुष्पाजंलि अर्पित की गई। संविधाननिर्माता और पिछड़े वर्गों के मसीहा डा. अंबेडकर की याद में आज देश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है
