बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना धीरे-धीरे अपने आप में ही एक ब्रांड बन गए हैं। ‘विक्की डोनर’, ‘बधाई हो’, ‘शुभ मंगल सावधान’ और ‘अंधाधुन’ जैसी फिल्मों के साथ उन्होंने दर्शकों के बीच अपनी एक खास जगह बना ली है, यही कारण है कि लोग उनके हर नए प्रोजेक्ट के बारे में जानने के लिए बेचैन रहते हैं। बीते दिनों आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से एक वीडियो जारी कर यह जानकारी दी थी कि वो ‘ड्रीम गर्ल’ नाम की एक फिल्म करने जा रहे हैं।आज आय़ुष्मान खुराना ने अपनी इसी फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया है। पोस्टर में आयुष्मान खुराना एक फट-फटिया पर साड़ी पहने नजर आ रहे हैं। उनके एक हाथ में पल्लू है और दूसरे हाथ से उन्होंने अपने चेहरे को सहारा दिया हुआ है। साथ ही उनके चेहरे के एक्सप्रेशन देखने वाले हैं। ‘ड्रीम गर्ल’ का पहला पोस्टर देखकर इतना कहा जा सकता है कि यह एक रॉम-कॉम होगी। हालांकि फिल्म की कहानी दर्शकों को क्या कहने की कोशिश करेगी, यह तो पहले टीजर के बाद ही कहा जा सकेगा।
आज से ही शुरू की है ड्रीम गर्ल की शूटिंग:बता दें ‘बधाई हो’ सुपरस्टार आयुष्मान खुराना ने आज से ही अपनी नई फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ की शूटिंग शुरू की है। हमें पूरी उम्मीद है कि वो अपने सेट से लगातार फैंस के साथ नई-नई तस्वीरें और वीडियोज शेयर करके जानकारी देते रहेंगे कि उनकी फिल्म कैसी बन रही है। आयुष्मान खुराना युवावर्ग में काफी पसंद किए जाते हैं और उनकी सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग भी कमाल की है।फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ में आयुष्मान खुराना अदाकारा नुसरत भरूचा के साथ नजर आएंगे। दोनों कलाकारों ने इस प्रोजेक्ट के लिए पहली बार हाथ मिलाया है। नुसरत भरूचा ने साल 2018 में ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ नाम की जबरदस्त हिट फिल्म दी है।
